बुंडू में 31 एकड़ पोस्ते की फसल नष्ट की गई
बुंडू अनुमंडल में रविवार को डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में 31 एकड़ पोस्ते की फसल नष्ट की गई। इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट किया गया। डीएसपी ने बताया कि पोस्ते की खेती...
बुंडू, संवाददाता। बुंडू अनुमंडल में रविवार को डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में 31 एकड़ पोस्ते की फसल नष्ट की गई। इसमें बुंडू थाना के रेलाडीह स्थित रैयत और जंगली क्षेत्र में 13 एकड़, दशम फॉल थाना के मानकीडीह गांव के जंगली क्षेत्र में दो एकड़, तमाड़ थाना के मानकीडीह गांव के जंगली क्षेत्र में 15 एकड़ और सोनाहातू थाना क्षेत्र रे नफड़ा नदी किनारे 15 एकड़, (कुल 31 एकड़ ) पोस्ते की फसल ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की गई। डीएसपी ने बताया पोस्ते की खेती करनेवालों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, तमाड़, सोनाहातू थाना प्रभारी समेत सैप जैप जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।