Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Conducts Flag March Ahead of Holi and Ramadan in Kanke

कांके में निकाला गया फ्लैग मार्च

कांके में डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने होली और रमजान के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं और अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 13 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
कांके में निकाला गया फ्लैग मार्च

कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में गुरुवार को डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इंस्पेक्टर सुशील कुमार, सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार सिंह, प्रवीण रजक, एम केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारियों ने दल बल के साथ कांके बाजारटांड़, लक्ष्मण चौक, सुकुरहुटू, होचर, बोड़ेया, अरसंडे, मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला होते हुए थाने तक पहुंची। होली पर्व और रमजान को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद है। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान रख रही है। अशांति फैलाने का प्रयास करनेवालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इधर, शांति समिति के सदस्य और दोनों समुदायों के प्रबुद्ध गणमान्य लोग पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें