पीएलएफआई उग्रवादी की निशानदेही पर साथी गिरफ्तार
रांची के पुंदाग बगीचा टोली से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संदीप प्रमाणिक को गिरफ्तार किया। संदीप की जानकारी पर, उसके सहयोगी धनेश्वर महली को भी पकड़ा गया। पुलिस ने संदीप के घर से आठ गोली और 72,500 रुपये...
खूंटी, प्रतिनिधि। रांची के पुंदाग बगीचा टोली से सोमवार को पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संदीप प्रमाणिक को गिरफ्तार किया था। संदीप की निशानदेही पर कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव से उसके सहयोगी धनेश्वर महली उर्फ धाने उर्फ धनंजय को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने संदीप के घर से आठ गोली, 72,500 रुपये जब्त किया। वहीं धनंजय के पास उग्रवादी संगठन का पर्चा, लेवी के रुपये मोबाइल और एक स्कॉर्पियो पुलिस ने जब्त की। यह जानकारी मंगलवार को तोरपा डीएसपी ने प्रेसवार्ता में दी। इस संबंध में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि संदीप प्रमाणिक रांची के पुंदाग में रहता है। जबकि धनेश्वर महली उर्फ धाने इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह का मूल निवासी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया था और अन्य साथियों की तलाश जारी है। छापेमारी टीम में पुनि अशोक कुमार सिंह, अनि प्रभात रंजन पांडेय थाना प्रभारी, अनि मनीष कुमार, कर्रा थाना प्रभारी, अनि राजू कुमार जरियागढ़ा थाना प्रभारी, अनि विकास जायसवाल रनिया थाना प्रभारी, अनि सुधीर कुमार यादव कर्रा थाना, अनि दीपक कांत कुमार कर्रा थाना और कर्रा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
दो दिसंबर को उग्रवादी ने की थी आगजनी
कर्रा थाना क्षेत्र में चंदापाड़ा रेलवे क्रासिंग का अंडरपास निर्माण स्थल पर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन द्वारा दो दिसंबर को वाहनों पर आगजनी और पंफलेट चिपकाकर रंगदारी मांगी गई थी। इस घटना में कार्रवाई के लिए एसपी अमन कुमार द्वारा तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।