Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Arrests Drug Dealer Amit Tirkey with Brown Sugar and Cash in Ranchi

ब्राउन शुगर और 15 हजार नगद के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा जेल

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों के धंधे में शामिल अमित तिर्की को गिरफ्तार किया। उसके पास से ब्राउन शुगर, 15 हजार रुपए और दो मोबाइल बरामद किए गए। वह युवाओं के बीच ब्राउन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
ब्राउन शुगर और 15 हजार नगद के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा जेल

रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम मुर्गा मैदान के पास से पुलिस ने शनिवार को दिन में नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले अमित तिर्की को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर, 15 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल बरामद किए हैं। वह मधुकम बीच अखड़ा का रहने वाला है और नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह युवाओं और छात्रों के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री किया करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे पकड़ा था। शरीर की तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से ब्राउन शुगर मिला था।

पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं, जो सूखे नशीले पद्धार्थ की शहर के विभिन्न इलाके में बिक्री किया करते हैं। पुलिस उससे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया। धंधेबाज की गिरफ्तारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर के थाना प्रभारी मनोज कुमार, दारोगा अभिषेक कुमार, जमादार रवींद्र दास, सिपाही आशीष कुमार सिंह, दीपक गगराई, राजेश लोहरा और अन्य पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें