रातू में वारदात करने पहुंचे तीन अपराधियों में एक पिस्तौल के साथ पकड़ाया
रातू पुलिस ने सिमलिया के पास गुमला निवासी अपराधी साहेब भट को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोग बाइक पर पिस्तौल लेकर किसी घटना को अंजाम देने आए हैं। पुलिस की मौजूदगी देखकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 11:09 PM

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिमलिया के पास पुलिस ने एक अपराधी गुमला निवासी साहेब भट को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि रातू पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक से तीन लोग सिमलिया रोड में पिस्तौल लेकर किसी घटना को अंजाम देने आए हैं। सूचना मिलते ही रातू पुलिस सिमलिया पहुंची और पुलिस को देखते ही एक बाइक से दो अपराधी भाग निकले और साहेब भट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।