Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Arrest Two Suspects in Extortion Case Linked to PLFI in Bedo

बेड़ो में 10 व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बेडो पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देने के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने दो आरोपियों, सुमित उरांव और पंकज कुमार, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 12 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

बेड़ो, प्रतिनिधि। पीएलएफआई के नाम पर पोस्टरबाजी कर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देने और प्रखंड के 10 व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले का बेड़ो पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में बेड़ो के हुंटार गांव निवासी सुमित उरांव उर्फ बारला उरांव और पलामू जिले के चैनपुर थाना के साहपुर गांव निवासी पंकज कुमार शामिल हैं। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया इस मामले में बेड़ो थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस कांड में शामिल शेष आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी में थाना प्रभारी नकुल साह, एसआई नंदू पैरा और एएसआई निरंजन तिवारी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें