कर्रा के रोन्हे जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार
कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के दो उग्रवादियों विकास गोप और निमेश गोप को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देसी राइफल, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए। दोनों ने 29 दिसंबर...
तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल में पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए उग्रवादियों में विकास गोप और निमेश गोप शामिल हैं जो रोन्हे गांव के निवासी हैं। उग्रवादियों के पास से एक देसी राइफल, आठ एमएम के दो कारतूस, 7.65 एमएम के नौ कारतूस, दो मोबाइल और पीएलएफआई का पर्चा जब्त किया गया। एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी रोन्हे जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जंगल में छापेमारी कर दोनों उग्रवादियों पुलिस ने धर दबोचा। छापेमारी टीम में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के साथ पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुअनि दीपककांत कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
29 दिसंबर की गोलीबारी में शामिल थे दोनों उग्रवादी
पुलिस पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने स्वीकार किया है कि 29 दिसंबर को खूंटी के दो शोरूम में दहशत फैलाने के लिए की गई गोलीबारी में वे शामिल थे। यह वारदात होटवार जेल में बंद पीएलएफआई उग्रवादी शिवकुमार साहू उर्फ चरकू गिरोह के निर्देश पर की गई थी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में पीएलएफआई के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।