बंद घर में चोरी करने के तीन आरोपी सामान के साथ गिरफ्तार
नामकुम में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो नाबालिगों और एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बंद मकानों की रेकी कर चोरी की थी और सामान बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर चोरी का सामान और दो...
नामकुम, संवाददाता। पुलिस ने चोरी का सामान बाजार में बेचने ले जा रहे दो नाबालिग सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों नाबालिगों को सोमवार को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया और एक आरोपी को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि दोनों नाबालिग पहले बंद मकानों की रेकी करते हैं और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पकड़ा गया एक आरोपी अमन कुमार साहू कमरू तालाब चुटिया का निवासी है। तीनों ने मिलकर चुटिया के विंध्यवासिनी नगर के बंद पड़े एक मकान में मोटर, पंखा, तार और छड़ चुराई थी तथा उसे बेचने कांटाटोली जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों ने कई घरों में चोरी की बात स्वीकार की। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन आरोपी चोरी के सामान को टोटो पर लादकर उसे बेचने कांटाटोली की ओर ले जा रहे थे। इसके बाद एसआई मो मोबिन को बाइक से मौलाना आजाद कॉलोनी के पास भेजा, जहां गश्ती दल के एसआई चंद्रदीप प्रसाद और एएसआई तारकेश्वर केशरी के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान एक टोटो पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और पुलिस देखकर भागने लगे, गश्ती दल ने उन्हें दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।