तोरपा में बिजली तार चुराने के दो आरोपी बेड़ो से गिरफ्तार
तोरपा पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर बिजली के तार चुराने के आरोप में शेख खान और उमेश बड़ाइक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अगस्त में तोरपा थाना क्षेत्र...
तोरपा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर बिजली का तार चुराने के दो आरोपी शेख खान उर्फ शेख आजम खान और उमेश बड़ाइक को बेड़ो से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के सिंगार सराय गांव के निवासी हैं। यह जानकारी एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में तोरपा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली तार चुराने की कई घटनाएं हुई थी। इस मामले में दोनों के खिलाफ तोरपा थाने में 28 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम गठित की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ तोरपा में दो, रनिया, मुरहू, कर्रा और कामडारा थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।