अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफतार
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल लोहरा व देववंत लोहरा को रातू पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया
रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नवाटोली सिमलिया से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों देवगन लोहरा और देववंत लोहरा को शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। दोनों अपराधियों के घर से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो कारतूस पुलिस ने जब्त किया है। यह जानकारी प्रेसवार्ता डीएसपी अरविंद कुमार ने दी। बताया जाता है कि नवाटोली में शनिवार की शाम चार बजे बिजली का तार लगाने को लेकर चंद्रभूषण सिंह का गोदल लोहरा से विवाद हुआ था। उसके बाद देवगन लोहरा, देववंत लोहरा, राज लोहार, दशरथ लोहार, सोनू लोहार समेत 10 चंद्रभूषण सिंह के घर पहुंचकर उसके भाई चंद्रशेखर सिंह के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। इसकी जानकारी चंद्रभूषण सिंह रातू थाना को दी। घटना की सूचना पर रातू पुलिस ने टीम गठित कर शनिवार की रात डेढ़ बजे देवगन लोहरा के घर में छापेमारी की, जहां देववंत लोहरा के साथ देवगन लोहरा भी था। पुलिस ने घर की तलाशी लेने पर एक पिस्टल, एक मैगजीन और दो कारतूस जब्त किया। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि देवगन लोहरा ने 45 हजार में देसी पिस्टल गढ़गांव के किसी व्यक्ति से खरीदी थी। वह क्षेत्र में जमीन कारोबार में अपना दबदबा बनाना चाह रहा है। छापेमारी दल में पुअनि सतीश कुमार, अनुरंजन कुमार, अशोक कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।