तोरपा में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
तोरपा के बकसपुर जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, 14 पीएलएफआई के पर्चे और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। प्रशांत...
तोरपा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रशांत कुमार उर्फ डबलू, कमलेश गोप उर्फ लंबू और राम दयाल सिंह उर्फ करम दयाल सिंह शामिल हैं। पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, पीएलएफआई के 14 पर्चे और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। यह जानकारी तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। बताया जाता है कि प्रशांत कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का निवासी है, कमलेश गोप बकसपुर किनूटोली और रामदयाल सिंह बड़का रेगरे गांव का रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि प्रशांत एक साल तक जेल में रहने के बाद हाल में जमानत पर बाहर निकला है और उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और बकसपुर जंगल में जमा हैं। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जंगल में छापेमारी कर तीनों उग्रवादियों को धर दबोचा। पुलिस टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कामडारा के थाना प्रभारी शशि कुमार, कामडारा थाना के एसआई नीरज कुमार, जरियागढ़ थाना के एसआई मनीष कुमार के अतिरिक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुराना आपराधिक इतिहास रहा है प्रशांत का
गिरफ्तार उग्रवादी प्रशांत कुमार उर्फ डबलू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ तोरपा थाने में चार और जरियागढ़ थाने में एक मामला दर्ज है। कमलेश कुमार के खिलाफ भी जरियागढ़ थाने में उग्रवादी गतिविधियां को लेकर एक मामला दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।