नामकुम में नौ मवेशियों के साथ तीन तस्कर पकड़ाए, जेल
नामकुम में पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर लाए गए नौ मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों में शेख गुलाम सरवर, बेलाल खान और शोएब खान शामिल हैं। पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर कांटाटोली लाए जा रहे नौ मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में शेख गुलाम सरवर, बेलाल खान और शोएब खान शामिल हैं। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर एक पिकअप वैन में तस्करी कर मवेशी लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सदाबहार चौक पर वाहन जांच शुरू की, लगभग साढ़े नौ बजे खरसीदाग की ओर से आ रहे पिकअप वैन पुलिस को देखकर भागने लगी। इसके बाद एसआई गौतम कुमार ने पीछा कर सिटी इंडेन गैस एजेंसी के पास धर दबोचा। पुलिस ने मवेशी तस्करों से कागजात मांगे, परंतु वे नहीं दिखा सके। पकड़े गए मवेशी तस्करों ने बताया कि ओडिशा से मवेशी कांटाटोली ले जा रहे थे। वैन में लदे मवेशियों में एक की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।