मैकलुस्कीगंज से पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार
मैकलुस्कीगंज में पुलिस ने हरहू बसरिया पुल पर मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में फरार पीएलएफआई उग्रवादी राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। 16 सितंबर को लेवी की मांग को लेकर मजदूरों के साथ हिंसा की...
मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हरहू बसरिया निर्माणाधीन पुल पर मजदूरों के साथ मारपीट करने के फरार पीएलएफआई उग्रवादी राजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने 16 सितंबर को हरहू बसरिया पुल के निर्माण में लगे मजदूरों के साथ लेवी की मांग को लेकर मारपीट करने के साथ काम बंद करा दिया था। घटना के आलोक में मैकलुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पकड़ा गया उग्रवादी खलारी के महावीर नगर का निवासी है। पांच नवंबर की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर राजेंद्र को उसके घर दबोच लिया। राजेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में काम करा रहे ठेकेदार का मोबाइल नंबर पीएलएफआई एरिया कमांडर कृष्णा यादव को उपलब्ध कराता था। चार माह पूर्व ग्राम हरहू बसरिया में निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार से लेवी की मांग की गई थी। ठेकेदार द्वारा कई दिन बाद भी लेवी का पैसा नहीं दिया गया तब 16 जुलाई की रात कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद भी लेवी का पैसा नहीं पहुंचाने के बाद पीएलएफआई के कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान, चन्द्रशेखर कुमार यादव उर्फ आलोक यादव तथा बबलू गंझू ने 18 जुलाई को निर्माणाधीन पुल पर मौजूद मुंशी भूपेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके पूर्व में भी राजेन्द्र यादव मांडर थाना से उग्रवादी कांड में जेल भेजा जा चुका है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजित कुमार वर्मा, दीपक कुमार साव, आरक्षी अमित कुमार राम और उमेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।