Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Arrest PLFI Rebel Rajendra Yadav for Attacking Workers at Under-Construction Bridge

मैकलुस्कीगंज से पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

मैकलुस्कीगंज में पुलिस ने हरहू बसरिया पुल पर मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में फरार पीएलएफआई उग्रवादी राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। 16 सितंबर को लेवी की मांग को लेकर मजदूरों के साथ हिंसा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 6 Nov 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हरहू बसरिया निर्माणाधीन पुल पर मजदूरों के साथ मारपीट करने के फरार पीएलएफआई उग्रवादी राजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने  बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने 16 सितंबर को हरहू बसरिया पुल के निर्माण में लगे मजदूरों के साथ लेवी की मांग को लेकर मारपीट करने के साथ काम बंद करा दिया था। घटना के आलोक में मैकलुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पकड़ा गया उग्रवादी खलारी के महावीर नगर का निवासी है। पांच नवंबर की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर राजेंद्र को उसके घर दबोच लिया। राजेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में काम करा रहे ठेकेदार का मोबाइल नंबर पीएलएफआई एरिया कमांडर कृष्णा यादव को उपलब्ध कराता था। चार माह पूर्व ग्राम हरहू बसरिया में निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार से लेवी की मांग की गई थी। ठेकेदार द्वारा कई दिन बाद भी लेवी का पैसा नहीं दिया गया तब  16 जुलाई  की रात कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद भी लेवी का पैसा नहीं पहुंचाने के बाद पीएलएफआई के कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान, चन्द्रशेखर कुमार यादव उर्फ आलोक यादव तथा  बबलू गंझू  ने 18 जुलाई को निर्माणाधीन पुल पर मौजूद मुंशी भूपेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके पूर्व में भी राजेन्द्र यादव मांडर थाना से उग्रवादी कांड में जेल भेजा जा चुका है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजित कुमार वर्मा, दीपक कुमार साव, आरक्षी अमित कुमार राम और उमेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें