बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, चार बाइक जब्त
ओरमांझी में रविवार को पुलिस ने कमता गांव के पास बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार चोरी की बाइक जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को पहले पकड़ा गया, फिर...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कमता गांव के पास से पुलिस ने रविवार को बाइक चोर गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार बाइक जब्त की है। जेल भेजे गए आरोपियों में मिथिलेश कुमार, सुरेश कुमार महतो, तरुण कुमार तीनों कुच्चू, नरेश महतो और राजकुमार महतो दोनों मंदरो गांव के निवासी हैं। ओरमांझी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के गुर्गे चोरी की बाइक से कुच्चू से ओरमांझी की ओर जा रहे हैं। इसके बाद सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में कमता गांव के पास वाहन की जांच शुरू की गई। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन लोग वाहन जांच टीम को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे। जांच कर रही पुलिस ने तीनों को पकड़कर बाइक के कागजात की मांग की। लेकिन तीनों आरोपी कागजात उपलब्ध नहीं करा सके। वहीं पूछताछ में तीनों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने दो और बाइक के साथ धर दबोचा। बाइक चोर गिरोह को पकड़नेवालों में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, दारोगा सतीश कुमार, चंद्रदेव सिंह नितिश कुमार और पुलिसकर्मी शामिल थे।
अनिल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी ओरमांझी
जानकारी मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के तीन लोग ओरमांझी की ओर जा रहे हैं। वाहन जांच के दौरान पहले तीन लोगों को पकड़ा गया। तीनों की निशानदेही पर दो और आरोपी दबोचे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।