पीएमश्री स्कूलों को नाम बदलने के लिए करना होगा आवेदन
रांची में पीएमश्री योजना के तहत सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को नाम परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। सीबीएसई ने स्कूलों के नाम में पीएमश्री अपडेट करने के लिए सरस पोर्टल पर आवेदन लेने की...
रांची, वरीय संवाददाता। पीएमश्री योजना के तहत चुने गए सीबीएसई संबद्ध स्कूलों को नाम परिवर्तन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। सीबीएसई से संबद्ध सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को अपने नाम के आगे पीएमश्री अपडेट करना अनिवार्य है। इसके लिए सीबीएसई ने सरस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों से ऑनलाइन आवेदन लेने का फैसला लिया है। इसके लिए जल्द पोर्टल पर एक लिंक खोला जाएगा, जहां स्कूल के नाम में परिवर्तन श्रेणी के तहत स्कूल आवेदन कर सकेंगे। फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि पीएमश्री योजना के तहत चुने गए स्कूलों से उनके नाम अपडेट करने के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसी के तहत आधिकारिक वेबसाइट www.saras.cbse.gov.in/SARAS के माध्यम से स्कूल के नाम में परिवर्तन श्रेणी के तहत अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
बोर्ड को भारत सरकार की पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत चयन के आधार पर अपने संबंधित स्कूलों के नाम अपडेट करने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2025-26 के लिए सीबीएसई सरस पोर्टल अभी बंद है। बोर्ड ने कहा है कि पोर्टल शुरू करने के बाद नाम परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएमश्री के तहत चयनित स्कूलों का फाइनेंशियल मुद्दा केंद्र देखेगा, जिसके तहत स्कूलों में सुविधाओं के विकास के लिए फंड दिए जाएंगे। इधर, रांची जिला में 24 सरकारी स्कूल पीएमश्री के तहत चयनित हैं, जिनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। सभी स्कूलों को सीबीएसई के माध्यम से नाम परिवर्तन के लिए आवेदन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।