कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बच्चों को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी और आत्मविश्वास बढ़ाया। हटिया विधायक...
रातू, प्रतिनिधि। कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड़ में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बच्चों के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा आयोजित की गई। इसमें कई स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपस्थित बच्चों को आनेवाली परीक्षा से संबंधित जानकारियां साझा कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। मरांडी ने कहा कि बच्चों को परीक्षा बोझ नहीं लगनी चाहिए इसके लिए उन्हें पहले से तैयारी करनी चाहिए, ताकि परीक्षा से पहले बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर नहीं पड़े। अभिभावकों को भी बच्चों पर नजर रखते हुए उन्हें दबाव नहीं देना चाहिए। अभिभावक को लगता है मेरा बच्चा पढ़ नहीं रहा है इसके लिए वे कई तरह का ताना बच्चों को देते हैं जिनसे बचने की जरूरत है। हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि परीक्षा आपके जीवन का सहज हिस्सा है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मोबाइल से दूरी बनानी होगी। किताब का विकल्प मोबाइल नहीं हो सकता। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि परीक्षा का मतलब यह नहीं कि हम दिन-रात कोई काम नहीं करे सिर्फ किताब खोलकर बैठ जाए। हमें परीक्षा से डरना नहीं चाहिए। कार्यक्रम को परमा सिंह, प्राचार्य इजरायल लकड़ा, प्राचार्य बीरेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बच्चों के लिए परीक्षा से पहले पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में परमेश्वर गोप, मुकेश भगत, मनोज गुप्ता, संजीव तिवारी, ममता चौहान, सुबोध साहू, धीरज महतो, अमरनाथ चौधरी और प्रीतम साहू आदि मौजूद थे।
बच्चों के लिए ऑर्ट एवं पेटिंग प्रतियोगिता
कार्यक्रम में संत थॉमस पब्लिक स्कूल अगड़ू, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कृल नामकुम, बीजूपाड़ा के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों के लिए ऑर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों को प्रतियोगिता में 40 मिनट का समय दिया गया। इसमें उन्हें अपने प्रदेश या संस्कृति से संबंधित पेंटिंग बनानी थी। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए आकर्षक पेंटिंग बनाई। जिसकी पेटिंग बेहतर होगी उसे चयन कर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।