नामकुम में मन की बात का 118वां एपिसोड सुना गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 118वां एपिसोड खिजरी मंडल में सुना गया। मुख्य अतिथि गणेश मिश्र ने बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य नेताओं के विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में सांसद...
नामकुम, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को रविवार को खिजरी मंडल के बरगावां शक्ति केंद्र के बूथ नंबर 239, 240, 241 पर सुना गया। मन की बात कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजापा के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में देशवाशियों को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद के संबोधन के अंश सुनाते हुए लोगों में लोकतंत्र के प्रति विश्वास को बढ़ाया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, प्रज्ञा भारती, जयंती देवी, शिल्पी शालिनी, सविता देवी, एनपी सिंह, उर्मिला देवी, बविता देवी, चंचला शर्मा, नीतू देवी और रीता देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।