Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPM Kasturba Gandhi School Wins First Place at Guwahati Zonal Band Competition

जोनल बैंड प्रतियोगिता में पीएम श्री कस्तूरबा स्कूल पटमदा को पहला स्थान

गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संत जेवियर स्कूल, लुपुंगुटू ने बालक वर्ग में द्वितीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 22 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, ब्रास बैंड बालक वर्ग प्रतियोगिता में संत जेवियर स्कूल, लुपुंगुटू (चाईबासा) की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अब विजेता पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की टीम गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में शामिल होगी। झारखंड राज्य से जोनल बैंड प्रतियोगिता में दो वर्गों (पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड) में चार टीमों ने भाग लिया था। इन टीमों को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा एक माह का प्रशिक्षण खेलगांव में दिया गया था। सिख रेजीमेंट एवं पंजाब रेजिमेंट, रामगढ़ के बैंड प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया था।

जोनल बैंड प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नानी गोपाल महानता और समग्र शिक्षा मिशन (असम) के निदेशक डॉ ओम प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें