Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीPLFI Rebel Manga Uraon Found Dead Under Suspicious Circumstances in Itki

इटकी के पीएलएफआई उग्रवादी की संदिग्ध हालत में मौत

इटकी थाना क्षेत्र के कुख्यात पीएलएफआई उग्रवादी मंगा उरांव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मंगा सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था। पुलिस ने जख्मों की जांच शुरू की है, जबकि मंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 24 Sep 2024 10:35 PM
share Share

इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुख्यात पीएलएफआई उग्रवादी मंगा उरांव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मंगा इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव बस्ती का निवासी था। पुलिस का कहना है कि मंगा के दाहिने हाथ में केहुनी के ऊपर काफी गहरे जख्म थे। आशंका है कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ज्ञात हो कि मंगा के खिलाफ इटकी, बेड़ो, नगड़ी, कर्रा और लापुंग सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं और फरार चल रहा था। मंगा पिछले वर्ष गड़गांव में गोलीबारी कर शिव सेना के राज्य प्रमुख दीपक सिंह, भोमा सिंह और नरेश महतो को गंभीर रूप से घायल करने का आरोपी था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दलबल के साथ मंगलवार की सुबह मंगा के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम चार बजे परिजनों ने शव को स्थानीय मसना में दफना दिया। वहीं मंगा की दुर्घटना में मौत हुई या धारदार हथियार से मारा गया पुलिस उसकी जांच में जुट गई है।

दुर्घटना में घायल हो गया था मंगा : परिजन

पीएलएफआई उग्रवादी मंगा उरांव के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम लोहरदगा जिला में सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे लोहरदगा के न्यू राज हॉस्पिटल में पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें