Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPLFI Militants Attack Threats and Arson at Railway Construction Site in Khunti

कर्रा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने तीन वाहनों में लगाई आग

खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लोधमा रेलवे स्टेशन के पास पर्चा साटा और चंदापारा गांव में निर्माणाधीन रेलवे अंडरग्राउंड पुल के वाहनों में आग लगाने की कोशिश की। मजदूरों ने समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 2 Dec 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

खूंटी, संवाददाता। कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने दो स्थानों पर पर्चा साटा। वहीं चंदापारा गांव के पास रेलवे अंडरग्राउंड पुल का निर्माण कर रही कंपनी के तीन वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि वाहनों में आग लगाते समय मजदूरों ने देख लिया जिससे समय रहते आग बुझा ली गई जिससे वाहनों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची। घटना की जानकारी मिलने पर कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पर्चा जब्त कर लिया। पर्चा लगाने और वाहनों को आग लगाने की घटना पर एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा और तोरपा इंस्पेक्टर भी पहुंचे तथा घटना की जानकारी प्राप्त की। इस मामले में एसपी अमन कुमार ने बताया कि कुछ लोग बाइक से पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है। घटना की जांच की जा रही है। इससे वारदात में शामिल लोगों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि  फिलहाल निर्माण कार्य में लगी कंपनी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें