सुतियाम्बेगढ़ ईंद मेला 16 को, आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सोहराई टोप्पो चुने गए
कांके के पिठोरिया सुतियाम्बेगढ़ में 16 सितंबर को ऐतिहासिक ईंद मेला आयोजित होगा। मेला समिति ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान करमा परब और ईंद मेला के आयोजन की रणनीति बनाई गई। समिति का...
कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया के सुतियाम्बेगढ़ ईंद मेला 16 सितंबर को होगा। इसकी तैयारी को लेकर ईंद मेलाटांड़ में मेला समिति के संरक्षक पेपला उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें करमा परब और ईंद मेला के सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में 12 पड़हा, 22 पड़हा और झीका पड़हा के लोग शामिल हुए। मेला के आयोजन समिति का कार्यकाल पूरा होने के कारण इसका पुनर्गठन किया गया। इसके तहत आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सोहराई टोप्पो, उपाध्यक्ष फ्रांसिस लिंडा, तीर्थनाथ पाहन, मतियस उरांव, बलराम मुंडा, दरिद्रनाथ पाहन, अभिषेक मुंडा, राजेश तिर्की, भगत उरांव, महासचिव प्रो भादी प्रकाश उरांव, सचिव सूरज मुंडा, बलेश्वर उरांव, सुरेश मुंडा, लक्ष्मीकांत उरांव, सोमा उरांव, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र उरांव, रामू उरांव, संरक्षक पेपला पाहन, साधुलाल मुंडा, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, लाखो उरांव, बाबूलाल महली, शिवशंकर मुंडा, एतवा उरांव और रतन पाहन चुने गए। अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने बताया कि 14 सितंबर को करमा परब, 15 को परना और 16 को ऐतिहासिक ईंद मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिठोरिया मुखिया मुन्नी देवी, तरुण पाहन, भवानी मुंडा, अशोक मुंडा, सीताराम मुंडा, मंगरू नायक, सुखना भोगता, बिगल उरांव और मधु साहू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।