वाट्सअप में भेजे मीटर का फोटो, घर बैठे मोबाइल पर मिलेगा बिजली बिल
कोविड को लेकर बिजली बिलिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पहली बार अनूठा प्रयोग राजस्व...
रांची। संवाददाता
कोविड को लेकर बिजली बिलिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पहली बार अनूठा प्रयोग राजस्व वसूली के लिए करने जा रहा है। इसके लिए विद्युत प्रमंडलों के लिए अलग-अलग वाट्सअप नंबर जारी किया गया है। जिसमें उपभोक्ता मीटर का फोटो खींचकर भेजेंगे। इसके बाद वाट्सअप पर ही बिल मिल जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को कंज्यूमर नंबर, मीटर का मानपाठन-केडब्ल्यूएच और मीटर का सिरियल नंबर भी फोटो खींचकर भेजना होगा। इसके बाद मीटर रीडिंग कर उपभोक्ता के ही वाट्सअप में बिल भेज दिया जाएगा। जिसके माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल भुगतान कर पाएंगे।
किस नंबर पर कहां के लोग भेज सकेंगे मीटर की जानकारी
9431135623 : डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक
9431135632 : तुपुदाना, हटिया, सिंहमोड़
9431135633 : एचईसी, धुर्वा
9431135627 : कोकर, चुटिया, नामकुम
9431135602 : आरएमसीएच, मोरहाबादी, बरियातू
9431135626 : लालपुर, कांटाटोली, करम टोली
9431135624 : मेन रोड, हिंदपीढ़ी
9431135646 : अशोक नगर, पुंदाग
9431135625 : हरमू, किशोरगंज
9431135628 : अपर बाजार, कचहरी, पहाड़ी
9431135629 : कांके, पिठोरिया
9431135676 : बीआइटी, ओरमांझी, बूटी मोड़
9431135631 : टाटीसिलवे, सिल्ली, रामपुर
9431135638 : बुंडू, तमाड़
9431135630 : रातू रोड, पिस्का मोड़, कमड़े
9431135679 : रातू, इटकी, बेड़ो
9431135635 : मांडर, खलारी, बचरा
9431135636 : खूंटी
9431135637 : तोरपा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।