आरयू:: पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 9 से
रांची विश्वविद्यालय में 21 नियमित विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 55% और अन्य श्रेणियों के लिए 50% अंक आवश्यक हैं। आवेदन 4...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में 21 रेगुलर विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके तहत- एंथ्रोपोलॉजी, बांग्ला, बॉटनी, रसायन शास्त्र, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगर्भ शास्त्र, हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, गणित, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू और प्राणीशास्त्र के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन विषयों में सामान्य श्रेणी के न्यूनतम 55 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांग श्रेणी के 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएचडी कार्यक्रम में नामांकन के लिए इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जारी कर दी गई।
इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन 4 जनवरी की शाम 4 बजे तक निर्धारित परीक्षा शुल्क, आवेदन शुल्क सहित 2000 रुपए के साथ रांची विश्वविद्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन प्रपत्र 9 दिसंबर से 4 जनवरी तक रांची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। डाउनलोड किया गया आवेदन पत्र निर्धारित परीक्षा शुल्क, आवेदन शुल्क सहित बैंक ड्राफ्ट, जो रजिस्ट्रार, रांची विश्वविद्यालय को देय होगा, के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा किया जा सकता है या रजिस्टर्ड डाक से- परीक्षा नियंत्रक, रांची विश्वविद्यालय शहीद चौक, रांची के पते पर भेजा जा सकता है।
ओएमआर आधारित होगी प्रवेश परीक्षा
पीएचडी प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 1 घंटे 30 मिनट की होगी। इसमें रिसर्च मेथडोलॉजी के 50 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न एक-एक अंक होगा। वहीं, संकाय विशेष पेपर में 20 प्रश्न होंगे और इसमें 20 अंक होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे। अगर प्रश्न गलत पाया जाता है या कई सही उत्तर हैं, तो सिर्फ उन उम्मीदवारों को अंक दिया जाएगा जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है। अगर कोई प्रश्न गलत पाया जाता है और प्रश्न हटा दिया जाता है, तो एक अंक सिर्फ उन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा, जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है, इसका कारण मानवीय त्रुटि या तकनीकी त्रुटि हो सकती है।
विषयवार उपलब्ध सीटें
एंथोपोलॉजी- 17, बांग्ला- 18, बॉटनी- 44, रसायन शास्त्र- 9, कॉमर्स- 28, अर्थशास्त्र- 33, अंग्रेजी- 28, भूगोल- 13, भूगर्भ शास्त्र- 5, हिन्दी- 52, इतिहास- 37, गृह विज्ञान- 14, गणित- 9, दर्शनशास्त्र- 15, भौतिकी- 16, राजनीति विज्ञान- 24, दर्शनशास्त्र- 51, संस्कृत- 32, सामाजशास्त्र- 16, उर्दू- 10, प्राणीशास्त्र- 8, रिक्त सीटें उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।