Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPhD Admission Open for Full-Time and Part-Time Programs at NUSRL Ranchi

एनयूएसआरएल रांची के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश को आवेदन 13 तक

नेशनल स्कूल ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में पूर्णकालिक और पार्ट टाइम पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्णकालिक पीएचडी की अवधि 3 वर्ष और पार्ट टाइम की 4...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 March 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
एनयूएसआरएल रांची के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश को आवेदन 13 तक

रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल स्कूल ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के पूर्णकालिक और पार्ट टाइम पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत पीएचडी प्रोग्राम इन लॉ एंड इंटर डिसिप्लीनरी पीएचडी के पूर्णकालिक और पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पूर्णकालिक पीएचडी प्रोग्राम की अवधि 3 वर्ष है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए एलएलएम में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड और एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग वर्ग के लिए न्यूनत 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है। पाठ्यक्रम के दौरान पूर्णकालिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम इन लॉ एंड इंटर डिसिप्लीनरी पीएचडी प्रोग्राम की अवधि 4 वर्ष है। इसमें प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के लिए स्नातकोत्तर के किसी भी संकाय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड और एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में परिसर में 30 दिन उपस्थित अनिवार्य होगी।

उम्मीदवार को पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार प्रवेश मिलेगा। श्रेणी एक में- जेआरएफ के लिए चयनित और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए योग्य हैं, उम्मीदवार, श्रेणी-2 में सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवार और श्रेणी-3 में पीएचडी में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जेआरएफ-योग्य (श्रेणी-1) छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विनियम, 2022 के अनुसार साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाना है। श्रेणी-2 और श्रेणी-3 में उत्तीर्ण होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए, पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए टेस्ट स्कोर के लिए 70 प्रतिशत वेटेज और साक्षात्कार के लिए 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। पीएचडी प्रवेश नेट अंकों और मौखिक परीक्षा/साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की संयुक्त योग्यता के आधार पर होगा।

अंतःविषयी पीएचडी कानून और अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान में होगी। मौखिक परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों को प्रस्तावित शोध कार्य का 8-10 पृष्ठों का प्रारंभिक सारांश प्रस्तुत करना होगा, और इसे आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। मौखिक परीक्षा में शामिल न होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित शुल्क के भुगतान के बाद अभ्यर्थियों को पीएचडी कार्यक्रम में नामांकित किया जाएगा। इसके बाद अंतिम प्रवेश के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को उस संगठन में उपयुक्त प्राधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जहां अभ्यर्थी कार्यरत है। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि अभ्यर्थी को अंशकालिक आधार पर अध्ययन करने की अनुमति है। शुल्क और पूरे कार्यक्रम का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी- phd.admission@nusrlranchi.ac.in, पर 13 मार्च तक प्रस्तावित शोध सारांश भेजना होगा। साथ ही, आवश्यक संलग्नकों के साथ इसकी हार्ड कॉपी रजिस्ट्रार, नगरी पीओ बुकरू, रांची, पतरातू रोड कांके, रांची- 834006, को 17 मार्च तक भेजना होगा। योग्य उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कात 25-26 मार्च को आयोजित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची 30 मार्च को प्रकाशित की जाएगी। आवेदन लिफाफे पर डॉक्टरटोरल प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए। अगर इस संबंध कोई परिवर्तन होता है, तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.nusrlranchi.ac.in पर सूचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।