बिना मास्क के घूमने वालों की कोरोना जांच करायी
कोविड नियमों का पालन नहीं करने और बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ रविवार को भी अभियान चलाया...
रांची। प्रमुख संवाददाता
कोविड नियमों का पालन नहीं करने और बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ रविवार को भी अभियान चलाया गया। बिना मास्क के घूमने वालों को जिला प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारियों ने वाहन में बैठा कर कोरोना जांच केंद्र भेजा। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा।
रांची जिले को 12 जोन में बांटकर कोविड-19 के निर्देशों का पालन और मास्क जांच के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार शहर में अभियान चला रहे हैं। सागर प्रताप सिंह कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी ने फिरायालाल चौक से कोकर चौक के बीच कुल 16 दुकानों की जांच की। धीरज कुमार ने बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक 17 दुकानों, निशात अंजुम ने करम टोली चौक से बूटी मोड़ तक 18 दुकानों, कोमल कुमारी ने फिरायालाल चौक से राजेंद्र चौक तक 39 दुकानों/ प्रतिष्ठानों, अजय कुमार ने राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक 14 दुकानों, फिरोज अहमद ने सिरम टोली चौक से चुटिया एवं लोबाडीह तक 31 दुकानों , शिव कुमार सिंह ने हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक की 16 दुकानों, उज्जवल कुमार ने कचहरी चौक से अपर बाजार तक 29 दुकानों की जांच कर कोविड-19 अनुपालन का अभियान चलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।