अपराधियों ने औद्योगिक क्षेत्र पतरातू को अपराध का बना रखा है चारागाह
पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में विकास के साथ-साथ अपराध भी बढ़ रहा है। संगठित और असंगठित गिरोह सक्रिय हैं, जिससे क्षेत्र को अपराध का केंद्र बना दिया गया है। टीन एजर्स भी इस अपराध की दुनिया में शामिल हो रहे...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। लोग कहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र पतरातू पूरे झारखंड में विकास की दिशा में बूम कर रहा है। यह वास्तविकता भी है। यहां पर छोटे और बड़े कल कारखाना लगाए जा रहे हैं। जिसमें पीवीयूएनएल का 4000 हजार मेगावाट का सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट भी शामिल है। किंतु विकास के साथ साथ अपराधियों ने औद्योगिक क्षेत्र पतरातू को अपराध का चारागाह बना रखा है। इसमें संगठित और असंगठित गिरोह सक्रिय हैं। लोग मानते हैं की अपराधियों ने औद्योगिक क्षेत्र पतरातू को पूर्ण रूपेण अपराध का चारागाह बना लिया है। ये बात नई नहीं है, बल्कि कई दशक पुरानी है। इसमें पुलिस की ओर से पांडेय गिरोह, श्रीवास्तव गिरोह, अमन साहु गिरोह का नाम आए दिन सामने आते रहता है। यह सभी गिरोह अपने-अपने वर्चस्व के लिए क्षेत्र में दबदबा बढ़ाने रंगदारी वसूलने के लिए आए दिन खून खराबा करते रहते हैं। दूसरी और पुलिस इन गिरोह के सरगना सहित उनके गुर्गों को गिरफ्तार करने के साथ साथ जेल के सलाखों तक पहुंचाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। किंतु इस क्षेत्र से अपराधियों का मुंह सुरसा राक्षसी की तरह फैलता ही रहता है।
अपराध की चकाचौंध की दुनियां में इंट्री ले रहे हैं टीन एजर्स
भले ही संगठित और संगठित गिरोह के सरगना अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं। किंतु अपराध की चकाचौंध की दुनियां में ये टीन एजर्स इंट्री ले रहे हैं। जो समाज के लिए घातक है।
कोयलांचल क्षेत्र में एक वर्ष के अंदर हो चुके हैं दर्जनों वारदात
एक वर्ष के अंदर कोयलालांचल क्षेत्र में दर्जनों आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें पतरातू थाना क्षेत्र में सात जून को शमशेर पेट्रोल पंप में गोलीबारी की घटना, 10 दिसंबर को ओवरब्रिज पतरातू में फायरिंग, 17 मार्च को पालू पिपरी टोला में मनोज महतो के घर में घुसकर फायरिंग करना और 17 मई को सरैया टोला में नितेश कुमार के घर और कार्यालय में गोलीबारी करना आदि शामिल है।
नशाखोरी युवकों को ले डूब रही है
बिना मेहनत के तुरंत पैसे कमाने, उम्दा जिंदगी जीने की ललक ने टीन एजर्स युवकों को अपराधी बनने में अहम रोल अदा कर रहा है। इससे भी ज्यादा क्षेत्र के युवकों को नशाखोरी ले डूब रहा है। इन दिनों क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवक नशा के गिरफ्त में डूब चुके हैं। जो उन्हें अपराध की दुनियां में ले जाने के लिए काफी है। अपराध की दुनिया में जाने के बाद अपराधी युवक ने लेटेस्ट मोबाइल, लाख-दो लाख के बाईक की सवारी करना आम बात है। किंतु इन दिनों जिला पुलिस बल, स्थानीय थाना पुलिस एटीएस और सीआईडी की टीम इन अपराधियों की गिरफ्तार करने में लगी हुई है। अब तक पूरे कोयलांचल क्षेत्र में पुलिस ने दर्जनों अपराधियों को पड़कर जेल के सलाखों तक पहुंचा चुकी है। साथ ही कई अपराधी पुलिस के राडार में हैं। पुलिस उनके गिरेबान पकड़ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज रही है। किंतु नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की भी जरूरत है।
पुलिस की सक्रियता बढ़ी है
औद्योगिक क्षेत्र पतरातू में एक तरफ अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।-तो दूसरी तरफ पुलिस की सक्रियता भी काफी बढ़ी हुई है। जिसका जीता जागता उदाहरण मादक पदार्थों के सौदागरों को पकड़ पकड़ कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज रही है। पुलिस पदाधिकारी बताते हैं कि पिछले एक वर्ष के अंदर पुलिस ने दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। साथ ही अपराधियों के धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।