पारा शिक्षक वेतन को दो माह का वेतन जारी
राज्य के 24 जिलों के पारा शिक्षकों को नवंबर और दिसंबर का बकाया वेतन सोमवार को मिल गया। विभाग द्वारा सभी जिलों को राशि मुहैया करा दी गई थी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नवंबर माह के लिए 58855 पारा...
राज्य के 24 जिलों के पारा शिक्षकों को नवंबर और दिसंबर का बकाया वेतन सोमवार को मिल गया। विभाग द्वारा सभी जिलों को राशि मुहैया करा दी गई थी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नवंबर माह के लिए 58855 पारा शिक्षकों के लिए 75.64 करोड़ औऱ दिसंबर माह के लिए 58691 पारा शिक्षकों के लिए 75.73 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 24 जिलों के लिए नवंबर व दिसंबर और चतरा के लिए पूर्व के बकाए वेतन की राशि मिला कर कुल 153.52 करोड़ रुपये जिलों को उपलब्ध कराए गए हैं। सोमवार शाम से उनके खाते में वेतन पहुंचने लगा है।
राज्य के पारा शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला था। वहीं चतरा के लगभग 1600 पारा शिक्षकों को जुलाई से ही वेतन नहीं मिला था। चतरा जिला को दिसंबर तक का वेतन देने के लिए 10.30 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 24 जिलों में सबसे अधिक राशि गिरिडीह को 5800 पारा शिक्षकों के लिए 15.51 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पलामू के 4415 पारा शिक्षकों के लिए 11.22 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सबसे कम राशि लोहरदगा को दी गई है। यहा के 711 पारा शिक्षकों के लिए 1.82 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।