Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOver 12 500 Toilets Built Under Healthy India Mission in Ormanjhi ODF Status Achieved in 25 Villages

ओरमांझी में 25 गांव ओडीएफ,अब तक12.5 हजार घरों में बना शौचालय,छुटे हुए लोगों का बनाया जा रहा है शैचालय

ओरमांझी में 25 गांव ओडीएफ,अब तक12.5 हजार घरों में बना शौचालय,छुटे हुए लोगों का बनाया जा रहा है शैचालय

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Nov 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। स्वस्थ भारत मिशन योजना के तहत प्रखंड में अबतक लगभग 12.5 हजार घरों में सरकार द्वारा शौचालय बनाया गया है। इनमें 88 गांवों में से 25 गावों को ओडीएफ कर दिया गया है। इतना होने के बाद भी लोग खेतों, नदी-नालों और तालाबों के किनारे शौच करने जाते हैं। विभाग अब स्वस्थ भारत मिशन के तहत मॉडल गांव बना रहा है। हालांकि गांव के अधिकतर पुरुष अब भी नदियों के किनारे ही शौच करने जाते हैं। वहीं मॉडल गांव का काम आचार संहिता के कारण रुका है। टूटे लोगों का शौचालय बनाने का काम चालू है। जिन गांवों को ओडीएफ किया गया है उन गांवों में भी कई परिवारों का अभी तक शौचालय नहीं बना है।

शौचालय का उपयोग नहीं करनेवालों को किया जा रहा जागरूक

पेयजल स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिन लोगों के यहां शौचालय बना है उन्हें साफ-सफाई कर उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है।

दिव्या हांसदा, जेई ओरमांझी

पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई दिव्या हांसदा ने कहा कि शौचालय का उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग करे उसके लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। घरों में शौचालय बनाने का काम चल रहा है। आचार संहिता के कारण मॉडल गांव बनाने का काम रोक दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें