चिकन पॉक्स प्रभावित पैरा व किंसु गांव में दिल्ली से आए डॉक्टरों ने की जांच
तोरपा प्रखंड के पैरा, किंसु और बांदु गांव में चिकन पॉक्स का प्रकोप फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर इलाज शुरू किया। दिल्ली से आई मेडिकल टीम ने जांच की और...

तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के पैरा, किंसु और बांदु गांव में चिकन पॉक्स का प्रकोप फैल गया है। करीब 15-16 बच्चों के संक्रमित होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर इलाज शुरू कर दिया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद दिल्ली से सेंट्रल टीम के डॉक्टर निखिल निशांत और डॉक्टर अखिलेश मेडिकल टीम के साथ शुक्रवार को प्रभावित गांवों में पहुंचे और पीड़ितों की जांच की। मेडिकल टीम ने पैरा और किंसु गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया, जिसमें दो मरीजों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिले। दोनों मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेज दिए गए। प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर मिदेन मुंडू ने बताया कि फरवरी महीने में कुछ बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिले थे, जिसके बाद जांच और इलाज शुरू कर दिया गया था। वर्तमान में मेडिकल टीम गांव में शिविर लगाकर उपचार कर रही है और घर-घर सर्वे कर रही है। दिल्ली से आई मेडिकल टीम के साथ स्थानीय डॉक्टर मिदेन मुंडू, बीपीएम विजय शेखर, सीसीएच विवेक गुड़िया, एएनएम माधुरी अरुणा मिंज और ज्योति कंडुलना मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।