गोस्सनर कॉलेज में इग्नू का उन्मुखीकरण कार्यक्रम
रांची के गोस्सनर कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इग्नू के उपनिर्देशक डॉ मोती राम ने बताया कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जिसमें 35 लाख...
रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र (32019) में रविवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इग्नू के उपनिर्देशक डॉ मोती राम उपस्थित थे। उन्होंने बताया इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जहां 35 लाख से अधिक विद्यार्थी 335 प्रोग्राम में नामांकन करा अध्ययनरत हैं। इग्नू ने नई शिक्षा नीति को लागू किया है, जिसका अनुपालन आज देश के अन्य सभी विश्वविद्यालय कर रहे हैं। उन्होंने कहा इग्नू चार स्तर पर स्नातकोत्तर, स्नातक, सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है। साथ ही, विषय संबंधित कोर्स भी समय-समय पर चलाया जाता है। इग्नू असाइनमेंट पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विषय संबंधित असाइनमेंट निर्धारित समय पर जमा करना चाहिए। इग्नू की ओर से वर्ष में 2 बार जून और दिसंबर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार देश के किसी भी केंद्र का चयन कर परीक्षा दे सकते हैं। कार्यकम में इग्नू समन्वयक प्रो विनय हांसदक, प्रो सुरेंद्र, प्रो सुशील, प्रो संतोष, एनथ्रस, अमित बारला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।