ओपी घेरा, कहा-एनकाउंटर तो नहीं किया राजू का
फरार राजू गोप का तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला
सीठियो टीओपी से फरार आरोपी राजू गोप का तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। राजू के नहीं पकड़े जाने से गुस्साए ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आए। बारिश के बाद भी उन्होंने तुपुदाना ओपी का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
ओपी परिसर में प्रदर्शन कर वे राजू को ढूंढ़ कर सामने लाने की मांग कर रहे थे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने राजू का एनकाउंटर कर दिया है। इसलिए उसे सामने नहीं ला रही है। थाना का गेट बंद कर पुलिस ने सभी को वापस भेजने की कोशिश की, हालांकि पुलिस नाकाम रही। हंगामा बढ़ता देख पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया। पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को समझाया-बुझाया। हालांकि लोग राजू गोप को किसी भी हाल में ढूंढ़ कर लाने की मांग पर अड़े रहे। तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने ग्रामीणों को दो दिन के भीतर राजू को ढूंढ़ निकालने का आश्वासन दिया। ढाई घंटे के बाद ग्रामीण थाना परिसर से हटे।
थानेदार पर लगाया एक लाख महीना मांगने का आरोप
आरोपी राजू गोप की पत्नी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके पति राजू पांच साल जेल में रहने के बाद 19 जून को छूटकर बाहर निकले हैं। तुपुदाना ओपी प्रभारी उनसे हर माह एक लाख रुपए देने की मांग कर रहे थे। यह धमकी दे रहे थे कि अगर पैसा नहीं दिया तो एनकाउंटर करने या झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल देंगे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से मामले की जांच कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।