पिठोरिया में बेकाबू ट्रक ने दो को कुचला, एक की मौत

राड़हा गांव में पिठोरिया-पतरातू मुख्य मार्ग पर पुल के पास शनिवार की सुबह 9.45 बजे एक टर्बो ट्रक (जेएच 02 वाई-8144) ने युवक को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया...

संवाददाता रांचीSat, 24 June 2017 11:20 PM
share Share

राड़हा गांव में पिठोरिया-पतरातू मुख्य मार्ग पर पुल के पास शनिवार की सुबह 9.45 बजे एक टर्बो ट्रक (जेएच 02 वाई-8144) ने युवक को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पतरातू से ईट लोड कर ट्रक काफी तेज गति से पिठोरिया की ओर आ रहा था।  ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका और पैदल सड़क पार कर रहे रामा गंझू (45) को अपनी चपेट में ले लिया। रामा का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।  
हादसे के बाद ट्रक और भी तेज गति से भागने लगा। इस क्रम में घटना स्थल से लगभग 500 मीटर आगे पहुंचते ही ट्रक ने राड़हा गांव के ही एक और युवक किशुन लोहरा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसके बाद ट्रक पलट गया जिससे ट्रक पर सवार तीन मजदूर ईट में दब गये जिन्हें ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद किशुन लोहरा व मजदूरों को दूसरे वाहन से तुरंत इलाज के लिए रांची अस्पताल भेजा। इस बीच ट्रक का चालक और खलासी दोनों भाग निकले। लोगों ने बताया कि किशुन की स्थिति बहुत गंभीर है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत राड़हा पुल के पास सड़क जाम कर दी। सड़क जाम और घटना की खबर मिलते ही पिठोरिया पुलिस घटना स्थल पहुंची। सड़क जाम करनेवाले ग्रामीणों का कहना था कि रामा गंझू बहुत गरीब है। उसका एक बेटा राजेश गंझू विकलांग है और एक बेटा राजू गंझू है। रामा गंझू की पत्नी का चार वर्ष पूर्व ही देहान्त हो चुका है। रामा परिवार को एकमात्र कमाऊ सदस्य था। ग्रामीण मृतक के परिवार को दस लाख रुपए देने, मृतक के बेटे को विकलांगता पेंशन, इंदिरा आवास, जन वितरण प्रणाली दुकान देने की मांग कर रहे थे। कांके अंचल से आए सीआई ने ग्रामीणों समझाया कि विभाग द्वारा हर संभव सहायता मृतक के आश्रितों को दी जाएगी। सीआई ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तुरंत तीन हजार रुपए दिया और बाकी 17 हजार रुपए एक सप्ताह के अन्दर देने की बात कही। फिर भी लोग जाम नहीं हटा रहे थे। बाद में डीएसपी अमित कच्छप व इंस्पेक्टर नीरा प्रभा टोप्पो के समझाने पर ग्रामीण माने और दोपहर एक बजे जाम हटा लिया गया। लगातार तीन घंटे जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि जाम में मरीजों, एंबुलेंस एवं छात्र-छात्राओं को नहीं रोका गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें