Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOn the initiative of the villagers the Ratu police prevented 17 girls from being taken to Tamil Nadu

ग्रामीणो की पहल पर रातू पुलिस ने 17 लडकियो को तमिलनाडु ले जाने से रोका

-पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कोई सुचना नही,रातू थाना में पुछताछ जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 Oct 2020 03:05 AM
share Share
Follow Us on

रातू पुलिस ने तामिलनाडु भेजी जा रही 17 युवतियों को तिलता चौक से बरामद किया है। युवतियों को ले जा रहे सुरक्षा गार्ड तेग बहादुर एम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं युवतियों को नारी निकेतन भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में कुछ ग्रामीणो की नजर तिलता चौक रिंग रोड में खडी लडकियो पर पडी।संदेह होने पर ग्रामीणो द्वारा उनसे पुछताछ की गई। सही जवाब नही देने पर ग्रामीणो ने तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी।सुचना मिलते ही पीसीआर 29 घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके तुरंत बाद रातू थाना के एसआई भी पुलिस दल के साथ पहुंचे। युवतियों को रातू थाना ले जाया गया। जहां से सभी को नारी निकेतन भेज दिया गया। इधर, पुलिस देह व्यापार के बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस आशंका है कि युवतियों को देह व्यपार कराने के लिए ले जाया जा रहा था।

क्या है मामला

इस संबंध में लडकियो को ले जा रहे जो अपने आप को सुरक्षा गार्ड तेग बहादुर एम पिता मोती सिंह कहता ने बताया कि नवागिरि ऐपेरियल कंपनी के द्वारा स्विंग मशीन आपरेटर के पद पर कार्य करने के लिए इन लडकियो को विजयपुरम जिला तिरूपुर,तमिलनाडु ले जाया जा रहा है।इन लडकियो को ले जाने के बाद प्रशिक्षण दी जाती है। प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद उन्हे सिलाई का काम दिया जाता है। सभी लडकियां रांची जिला के सिकिदिरी,सिल्ली,हुंडरू,टाटी,नवागढ,बडकाकाना रामगढ जैसे क्षेत्रो से लाई गई थी। सभी लडकियो को सडक मार्ग से ले जाने के लिए बस रिजर्व थी। सभी लडकियां तिलता रिंग रोड में बस का इंतजार कर रही थी।इसी क्रम में आसपास के लोगो की नजर उन पर पडी।रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानेदार राजीव रंजन लाल ने बताया कि लडकियो से पुछताछ की जा रही है। साथ ही इनके परिजनो से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें