21 दुकानों की अधिकारियों ने की जांच, नियम तोड़ने पर तीन दुकानों को नोटिस, एक सील
लॉक डाउन में नियमों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को रांची के तीन दुकानों को नोटिस दिया, जबकि एक को सील कर दिया। सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार के नेतृत्व में जांच...
लॉक डाउन में नियमों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को रांची के तीन दुकानों को नोटिस दिया, जबकि एक को सील कर दिया। सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। टीम ने डोरंडा थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठानों की जांच की। जांच के दौरान हिनू के गीता ड्रेसेस, सिटी स्टाइल और बिरसा चौक के सिटी ग्रॉसरी बाजार को नोटिस दिया गया। सिटी ग्रॉसरी बाजार को सील भी कर दिया गया। कुल 21 दुकानों की जांच की गई।
सभी दुकानदारों को दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया गया है। ग्राहकों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करने, बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं देने और सेनेटाइजर की व्यवस्था का आदेश दिया गया है। लेकिन इन दुकानों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। रांची में जिला प्रशासन ने प्रतिष्ठानों की जांच के लिए छह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम हर दिन किसी इलाके में जाकर जांच करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।