विपक्षी दलों का बंद असरदार, बंद रही दुकानें
भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी दलों का झारखंड बंद का राजधानी रांची में असरदार रहा। बंद के दौरान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। शहर के कई इलाकों में तोड़-फोड़ की। सिंह मोड़ के पास...
भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी दलों का झारखंड बंद का राजधानी रांची में असरदार रहा। बंद के दौरान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। शहर के कई इलाकों में तोड़-फोड़ की। सिंह मोड़ के पास समर्थकों ने घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम नहीं हटाने पर पुलिस ने सख्ती बरते हुए समर्थकों को खदेड़ा। इसके बाद समर्थक सड़क से हटे और यातायात सामान्य हुआ।
पंडरा में बंद समर्थकों ने हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी दौरान समर्थकों ने बाइक से जा रहे एक युवक की भी पिटाई कर दी। मौजूद पुलिसकर्मियों की सख्ती के बाद समर्थक सड़क से हटे। इधर बंद समर्थकों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार थी। अलबर्ट एक्का चौक और शहर के अन्य इलाकों में ड्रोन कैमरे से उत्पातियों पर नजर रखी जा रही थी। शहर के चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक आदि इलाकों में बंद कराने निकले समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कैंप जेल भेज दी। इधर डीसी रॉय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार समेत अन्य अधिकारी शहरभर में लगातार गश्त लगा रहे थे।
पूर्व सीएम समेत कई नेता हुए गिरफ्तार
विपक्षी दलों ने बंद को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक प्रदीप यादव, आलमगीर आलम, पूर्व सांसद सुबोधकांत, पूर्व विधायक विनोद सिन्हा समेत कई बड़े नेता भी बंद कराने सड़क पर उतर आए। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी नेताओं को गिरफ्तार कर कैंप जेल भेज दी।
बंद रही अधिकतर दुकानें
बंद का व्यापक असर व्यापार पर भी पड़ा। बंद के मद्देनजर शहर के मेन रोड, कचहरी रोड, रातू रोड, सुजाता चौक, कांटाटोली चौक आदि इलाकों की अधिकतर दुकानें बंद रही।
कम हुआ वाहनों का परिचालन
बंद को लेकर शहर की सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी कम रहा। मेन रोड में ई-रिक्शा भी दोपहर तक नहीं चले। रातू रोड इलाके में भी आटो व सिटी बसों की संख्या भी कम दिखी। इससे यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।