Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीNursing Students Protest for Exam Results and Registration Numbers in Ranchi

सत्र विलंब पर जीएनएम की छात्राओं का प्रदर्शन, कार्यालय का घेराव

रांची में जीएनएम सत्र 2020-23 की छात्राओं ने परीक्षा परिणाम और रजिस्ट्रेशन नंबर की मांग को लेकर जेएनआरसी कार्यालय का घेराव किया। छात्राओं का कहना है कि सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है और रिजल्ट अब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 29 Aug 2024 01:56 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जीएनएम) के सत्र 2020-23 की छात्राओं ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में बुधवार को इस वर्ष मार्च में संपन्न तीसरे वर्ष की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने व रजिस्ट्रेशन नंबर देने की मांग को लेकर झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (जेएनआरसी), कार्यालय का घेराव किया। छात्राओं का कहना है कि पहले ही सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है। 2023 में सत्र खत्म हो जाना चाहिए, जबकि 2024 के अगस्त माह तक भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है। इससे बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। इस सत्र के विद्यार्थी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का फार्म नहीं भर पा रहे हैं, न ही किसी नर्सिंग संस्थान अस्पताल में अपनी सेवा दे पा रहे हैं। घेराव के बाद वार्ता में जेएनआरसी की रजिस्ट्रार कल्पना कुमारी ने एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करने की बात कही। बताया कि रिजल्ट प्रकाशित होते ही रजिस्ट्रेशन नंबर देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। विरोध-प्रदर्शन में राहुल सिंह, नितेश यादव, नेहा कुमारी, संजना सिंह शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें