Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीNSUI Protests Against Suspension of IIT-BHU Students Over Gang Rape Case

एनएसयूआई ने बीएचयू के छात्र-छात्राओं के निलंबन का किया विरोध

रांची में एनएसयूआई ने रविवार को आईआईटी-बीएचयू के निलंबित छात्र-छात्राओं के समर्थन में प्रदर्शन किया। तनु सिंह और अमन अहमद ने मोदी-योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह छात्र और महिला विरोधी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 Oct 2024 02:06 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई, झारखंड इकाई की ओर से रविवार को रांची विवि के मुख्य द्वार पर आईआईटी-बीएचयू के छात्र-छात्राओं के निलंबन पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई की तनु सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि मोदी-योगी सरकार छात्र, युवा, महिला विरोधी है। आईआईटी, बीएचयू में हुए गैंगरेप की पीड़िता के लिए न्याय की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे बीएचयू के 13 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर बीएचयू प्रशासन की ओर से निलंबित करना निंदनीय है।

तनु सिंह ने कहा कि एक ओर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा, देते हैं, दूसरी ओर महिलाओं पर हिंसा करने वालों को संरक्षण देते हैं। विरोध-प्रदर्शन में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अभिजीत प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव हुसैन अंसारी, सोनू सिंह, शाहबाज आलम, महताब, मुदस्सिर, प्रियांशु, शिवम, राम, रजनीश, अंजनी शर्मा व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें