NSS Special Camp Launched in Ranchi for Community Survey and Awareness हातमा बस्ती में एनएसएस का सात दिनी विशेष शिविर शुरू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNSS Special Camp Launched in Ranchi for Community Survey and Awareness

हातमा बस्ती में एनएसएस का सात दिनी विशेष शिविर शुरू

रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने हाथमा बस्ती में सात दिनी विशेष शिविर की शुरुआत की। शिविर में 60 घरों का सर्वेक्षण कर बस्ती की समस्याओं की जानकारी जुटाई जाएगी। आईएलएस निदेशक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
हातमा बस्ती में एनएसएस का सात दिनी विशेष शिविर शुरू

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज और मास कम्युनिकेशन का सात दिनी विशेष शिविर सोमवार को हातमा बस्ती में शुरू हुआ। इसमें हातमा के आसपास के 60 घरों का सर्वे कर बस्ती से जुड़ी समस्याओं का जानकारी ली जाएगी। आईएलएस निदेशक डॉ मयंक मिश्र ने स्वयंसेवकों को शिविर में भरपूर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मास कम्युनिकेशन के निदेशक डॉ बसंत झा ने युवाओं को नशामुक्त होकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा। इससे पूर्व कैंप का शुभारंभ एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हैप्पी भाटिया के नेतृत्व में शिविर चलेगा।

इसमें रिकेष, रुक्मिणी, रश्मि, विधि, श्रेया, नीरज, गौरव, सागर और सचिन आदि मदद कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।