Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीNow 60 patients will be able to dialysis in RIMS in a day

रिम्स में एक दिन में अब 60 मरीजों का हो सकेगा डायलिसिस

रिम्स में खुला पहला नेफ्रोलाॅजी विभाग, मिलेगी ओपीडी की सुविधा --

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 2 June 2020 10:23 PM
share Share

रिम्स में मंगलवार से नेफ्रोलाॅजी ओपीडी की शुरुआत हो गई। यहां 20 डायलिसिस मशीनें लगायी जाएंगी जिससे हर दिन करीब 60 मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा। इसके अलावा किडनी प्रत्यारोपण जैसे जटिल आॅपरेशन भी अब रिम्स में हो पाएगा। रिम्स निदेशक डाॅ डीके सिंह ने बताया कि अगर मरीज को डोनर मिल जाता है और सारी कागजी कार्रवाई पूरी होती है तो बाहर से सर्जन बुलाकर प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। इससे पहले रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेफ्रोलॉजी विभाग का उदघाटन किया। कुछ दिन पहले ही नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत ने रिम्स में अपना योगदान दिया है। मालूम हो कि अभी रिम्स के पास तीन डायलिसिस मशीनें हैं जिसमें सभी मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता है। निदेष ने बताया कि 20 मशीने लगाने के लिए जगह ढ़ुंढ़ा जा रहा है। जल्द ही सभी काम पूरे हो जाएंगे।

सस्ते दर या निःशुल्क डायलिसिस की मिलेगी सुविधा: मंत्री

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की यह कोशिश होगी कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जल्द से जल्द मरीजों को सस्ते दर पर या निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल सके। यह कदम रिम्स में डायलिसिस व्यवस्था को मजबूत करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने रिम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग शुरू होने के लिए रिम्स निदेशक और अधीक्षक समेत उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की यह कोशिश है कि गरीब मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके और उनकी परेशानी कम हो सके। उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा सांसद संजय सेठ और कांके विधायक समरी लाल भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार रिम्स में किडनी से संबंधित तमाम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, ताकि गरीबों को अपने खर्च पर बाहर दूसरे राज्य या निजी अस्पतालों में जाना न पड़े। मौके पर रिम्स के निदेशक डॉ डी के सिंह, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत घोष समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें