रांची विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में एक भी नामांकन नहीं, चौथे में एक नामांकन
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीन ऐसे कॉलेज हैं, जिनमें पहली चयन सूची पर नामांकन की अंतिम तिथि तक एक भी नामांकन नहीं हो पाया। ये कॉलेज हैं- केओ कॉलेज रातू, एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा और डुमरी...
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीन ऐसे कॉलेज हैं, जिनमें पहली चयन सूची पर नामांकन की अंतिम तिथि तक एक भी नामांकन नहीं हो पाया। ये कॉलेज हैं- केओ कॉलेज रातू, एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा और डुमरी कॉलेज। जबकि, डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज में सिर्फ एक नामांकन हुआ है। इसमें एसके बागे कॉलेज में 247 आवेदन, डुमरी कॉलेज में 32, केओ कॉलेज रातू में 26 और डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज में 46 आवेदन आए। विश्वविद्यालय की ओर से सिर्फ डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज के 22 आवेदन को अप्रूव किया गया। बाकी के तीन कॉलेजों में विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन फॉर्म अप्रूव नहीं किए गए, जिसके कारण छात्र नामांकन नहीं ले सके।
आरयू प्रथम पहली चयन सूची पर 11931 नामांकन हुए :
रांची विश्वविद्यालय में स्नातक के अकादमिक सत्र 2020-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। चांसलर पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय को 27 कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए 42159 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें पहली चयन सूची के लिए 17626 आवेदन विश्वविद्यालय की ओर से स्वीकृत किए गए थे। इनमें कॉलेजों ने 13397 आवेदन स्वीकृत किए। शुक्रवार मध्य रात्रि 12:00 बजे तक 11931 नामांकन हुए। पहली चयन सूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब दूसरी चयन सूची के लिए कॉलेजों को मेरिट प्वाइंट 28 सितंबर को भेजा जाएगा। इसके आधार पर कॉलेजों की ओर से 1 अक्टूबर को दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर 6 से 14 अक्टूबर तक नामांकन लिये जाएंगे।
कॉलेजों में नामांकन की स्थिति :
पहली चयन सूची पर प्रमुख कॉलेजों में सबसे अधिक नामांकन हुए। रांची वीमेंस कॉलेज में-1216, केओ कॉलेज गुमला- 1166, पीपीके कॉलेज बुंडू- 1042, डोरंडा कॉलेज- 1021, मारवाड़ी कॉलेज (ऑटोनॉमस)- में 983, मारवाड़ी कॉलेज महिला प्रभाग- 814 बीएस कॉलेज लोहरदगा- 975, मांडर कॉलेज- 793, बिरसा कॉलेज खूंटी- 739, केसीबी कॉलेज बेड़ो- 672 एसएस मेमोरियल कॉलेज- 501, सिल्ली कॉलेज- 424, आरएलएसवाई कॉलेज- 337, सेंट पॉल्स कॉलेज- 268, बीएनजे कॉलेज सिसई- 263, सिमडेगा कॉलेज- 235, जेएन कॉलेज धुर्वा- 176, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज- 107, आरटीसी कॉलेज ओरमांझी- 80, यूकेस कॉलेज डकरा- 46, सेंट जेवियर कॉलेज सिमडेगा- 34, बसिया कॉलेज- 21, टाना भगत कॉलेज घाघरा में- 17 नामांकन हुए।
डीएसपीएमयू में 1481 नामांकन :
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए 11162 आवेदन आए। इनमें विश्वविद्यालय की ओर से 2184 को स्वीकृत किया गया। जबकि, विभाग की ओर से 1746 आवेदन स्वीकृत किए गए। इस पर अभी तक 1481 नामांकन हुए हैं। अभी विश्वविद्यालय में तीसरी चयन सूची पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।