Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNo salary for four months the sweepers of the private company went on strike

चार माह से वेतन नहीं, हड़ताल पर गए निजी कंपनी के सफाईकर्मी

चार माह से वेतन नहीं मिलने पर रविवार को सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए। यह सभी सफाईकर्मी रांची नगर निगम द्वारा शहर की सफाई के लिए रखी गई सीडीसी कंपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 3 May 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

रांची। वरीय संवाददाता

चार माह से वेतन नहीं मिलने पर रविवार को सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए। यह सभी सफाईकर्मी रांची नगर निगम द्वारा शहर की सफाई के लिए रखी गई सीडीसी कंपनी में काम करते हैं। कंपनी के कर्मचारी ही पिछले चार माह से शहर के हर घर से कूड़े का उठाव कर रहे हैं, लेकिन वेतन नहीं मिलने से कंपनी के सफाई कर्मियों ने कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया है। इस कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर गली-मोहल्ले में कूड़े का उठाव नहीं हुआ। हड़ताल सोमवार को भी जारी रहेगी।

हर तरफ फैला कचरे का अंबार:

हड़ताल के कारण राजधानी के वार्ड नंबर 23 और वार्ड नंबर 24 में कचरे का ढेर लग गया है। इसी तरह कोकर में डिस्टलरी पुल के पास कचरे का अंबार लगा हुआ है। इस जगह सब्जी बेची जाती है। सब्जी दुकानदार शाम को बची हुई सब्जी फेंक कर चले जाते हैं। यही हाल कांटाटोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, कर्बला चौक, हिंदपीढ़ी, निजाम नगर, हरमू, सिरम टोली, बहु बाजार, चुटिया आदि इलाकों का भी है। हड़ताल के कारण डोर-टू-डोर कचरा उठाव भी प्रभावित हुआ है।

प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गयी थी:

रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 19 अप्रैल को हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि कोरोना काल में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना है, इसलिए सफाई कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, लेकिन कर्मियों को प्रोत्साहन राशि मिलना तो दूर अब तक उन्हें वेतन भी नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें