Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNo electricity workers leave till 31 March

31 मार्च तक बिजलीकर्मियों की छुट्टी नहीं

27 से 31 मार्च तक सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 March 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

रांची। संवाददाता

27 से 31 मार्च तक सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नही किया जाएगा। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में अद्योहस्ताक्षरी की अनुमति के पश्चात ही अवकाश लिया जाएगा। यह निर्देश झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने दी है। यह निर्देश होली व शब-ए-बरात को लेकर सभी डिविजनों के कार्यपालक अभियंताओं को दी गई है। इस संबंध में पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इन त्योहारों में रांची शहर और आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना है ताकि आमजनों को पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। निर्देश में कहा कि इस अवधि में पांच दिनों तक सभी प्रकार के मरम्मत व नए कार्यो के लिए किसी प्रकार का शटडाउन पर रोक रहेगी। सिर्फ आकस्मिक कार्यो के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता की अनुमति के पश्चात शटडाउन लिया जाएगा।

त्योहार में पांच-छह घंटे के अंदर बदला जाए ट्रांसफार्मर :

महाप्रबंधक ने कहा कि अवकाश की अवधि में यदि शहर व आसपास में किसी भी ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना प्राप्त होती है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पांच से छह घंटे के अंदर बदलना सुनिश्चित करें। इस अवधि में आकस्मिक गैंग प्रत्येक सब स्टेशन में उपलब्ध रहेंगे। ताकि किसी भी प्रकार के विद्युत आपूर्ति में समस्या हो तो तत्काल समाधान किया जा सके। निर्देश में कहा गया कि मरम्मत में उपयोग आनेवाले सामानों व इंसुलेटर, कंडक्टर, ज्वाइंटिंग कीट सहित अन्य सामग्री को पर्याप्त मात्रा में रखा जाए ताकि ब्रेक डाउन होने पर लाइन कम से कम समय में चालू किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें