Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNightingale Public School Celebrates 5th Annual Function with Cultural Programs and Drug Awareness Initiative

नाइटिंगल पब्लिक स्कूल हेसल का पांचवा वार्षिकोत्सव मना

नाइटिंगल पब्लिक स्कूल हेसल का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि अनुराधा मुंडा और राजेन्द्र शाही मुंडा थे। बच्चों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया और ताइक्वांडो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 Feb 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
नाइटिंगल पब्लिक स्कूल हेसल का पांचवा वार्षिकोत्सव मना

अनगड़ा, प्रतिनिधि। नाइटिंगल पब्लिक स्कूल हेसल (संजीवनी) का शनिवार को पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। नाइटिंगल स्कूल में कक्षा पांच तक के बच्चों की इंग्लिश मीडिएम से पढ़ाई होती है। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा थे। इस दौरान बच्चों ने अपने परिवारों को नशा से मुक्त करने का संकल्प लिया। इसके लिए बच्चे अपने माता-पिता को जागरूक करेंगे। वार्षिकोत्सव में ताइक्वांडो कोच शकील अंसारी के नेतृत्व में ताइक्वांडो प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गायन, कविता पाठ का आयोजन हुआ। कक्षा पांच के बच्चों को विदाई दी गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। अनुराधा मुंडा ने कहा कि नाइटिंगल स्कूल ग्रामीण परिवेश के बच्चों के बीच क्वालिटी एजुकेशन दे रहा है। राजेन्द्र शाही मुंडा ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ चरित्र निर्माण करने की जरूरत है। मौके पर दिव्यांग छात्रा प्रियंका कुमारी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल सलेहा आजमी और संचालन गुलजार अंसारी, शिवानी और मानसी ने किया। इस दौरान स्कूल की निदेशक रेयाज अंसारी, वाइस प्रिंसिपल मनीषा राय, समाजसेवी अब्दुल इमाम अंसारी, हेसल मुखिया कविता देवी, फारूक अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें