Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Year Preparations in Ratu Security and Fun Activities at Picnic Spots

फन कैसल में साल के अंतिम दिन धमाल

रातू में नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारी की गई है। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस नजर रखेगी। फन कैसल पार्क में पर्यटकों ने 2024 को अलविदा कहकर 2025 का स्वागत किया। पार्क में विभिन्न रोमांचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 31 Dec 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

रातू, प्रतिनिधि। नववर्ष में सुरक्षा को लेकर रातू में व्यापक तैयारी की गई है। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस, शराबियों और हुडदंग करनेवालों पर नजर रखते हुए कार्रवाई करेगी। क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट जैसे फन कैसल पार्क, रातू बड़ा तालाब, कमड़े मंदिर के अतिरिक्त कई पहाड़ों पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। छोटानागपुर फन कैसल पार्क में साल के अंतिम दिन मंगलवार को पर्यटकों ने जमकर धमाल मचाया। लोगों ने 2024 को अलविदा कर 2025 का स्वागत किया। पार्क में आए लोगों ने ड्रैगन कोस्टर, स्काई ट्रेन, गो कार्ट, मैजिकल टनल, स्ट्राइकिंग कार, हाराकिरी, कैटरपिलर, सहित मोटर और पैडल वोटिंग के लुत्फ उठाए। पार्क की खूबसूरती की शोभा यहां पर स्थित बड़ा झील बढ़ाती है जिसमें लोग बोटिंग करते हैं। पार्क में लगे दर्जनों झूला का आनंद ही निराला है। कई लोगों ने कहा कि परिवार के साथ हम लोग हर साल वर्ष के अंतिम दिन आकर पार्क का लुत्फ उठाते हैं। पार्क निदेशक नीतेश नाथ शाहदेव ने बताया कि नववर्ष के स्वागत के लिए पार्क में बुधवार को व्यापक तैयारी की गई है। पार्क सुबह नौ बजे से खुला रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें