Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Year Celebration Crowds Flock to Fun Castle Park in Ratu

नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर उमडी भीड

नव वर्ष के स्वागत को पिकनिक स्पॉट में उमड़ा जन सैलाबअपने परिवार के साथ फन कैसल पार्क में नववर्ष के स्वागत के लिए आने लगे। पार्क में पर्यटको के लिए सारी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 2 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on

रातू, प्रतिनिधि। नववर्ष को लेकर रातू और आसपास के पिकनिक स्पॉट पर काफी भीड देखी गई। सबसे ज्यादा लोग छोटानागपुर फन कैसल पार्क में मस्ती करते दिखे। सुबह से ही पर्यटक अपने परिवार के साथ फन कैसल पार्क में नववर्ष के स्वागत के लिए आने लगे। पार्क में पर्यटको के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध थी। जिसका पर्यटको ने जमकर लुत्फ उठाया। रांची सहित कई अन्य जिलो से भी हजारो की संख्या में पार्क पहुंचे हर उम्र के पर्यटकों ने जमकर मस्ती की एवं एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। इस दौरान पर्यटकों ने पार्क में लगे ड्रैगन कॉस्टर, हाराकिरी, गो कार्ट, कैटरपिलर, स्काई ट्रेन सहित अन्य राइड के अलावे रातू झील मे बोटिंग का लुफ्त उठाया। इस दौरान पर्यटकों ने पार्क में लजीज व्यंजनों का भी लूत्फ उठाया। स्थानीय प्रशासन ने पार्क में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी कर रखी थी। दूसरी ओर रातू बड़ा तालाब के पास भी लोग डीजे की धुन पर थिरकते देखे गए। साई मंदिर रातू, कमड़े मंदिर में भी नववर्ष पर श्रद्धालु जुटे और पूजा के साथ ही पिकनिक का आनंद लिया। नववर्ष को लेकर ग्रामीणों क्षेत्रो में भी विशेष उत्साह देखा गया। गांव-गांव में पिकनिक का नजारा देखा गया। खासकर युवा एवं बच्चों में नववर्ष का उत्साह विशेष रूप से देखा गया। क्षेत्र के नदी-नालों एवं पहाड़-टोंगरी में पिकनिक मनाते भी लोग देखे गए। कई जगहो पर नागपुरी गीतों की धुन में जमकर नृत्य भी चल रहा था।

सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन था मुस्तैद:

नववर्ष पर लोग शराब पीकर उत्पात ना मचाए इसको लेकर रातू पुलिस चौक चौराहो के अलावे पिकनिक स्पॉट पर तैनात थी। इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह भी क्षेत्र में घुम घुमकर नजर बनाए हुए थे।

वाटसअप पर शुभकामना संदेश:

रात के 12 बजते ही मोबाईल व वाटसअप पर मैसेजो का जो दौर शुरू हुआ वह बुधवार रात तक जारी रहा। लोग एक दुसरे को खुब शुभकामना भेज रहे थे। खस्सी दुकानो में सुबह से ही भीड देखी गई। लेकिन खस्सी का रेट सात सौ रूपया जो पिछले काफी दिनो से चल रहा था। नववर्ष पर भी आठ सौ रूपये किलो बिका।

9999999999999

नववर्ष पर रातू में पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़ी भीड़, फन कैसल बना मुख्य आकर्षण

रातू, प्रतिनिधि। नववर्ष 2025 का स्वागत रातू और आसपास के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ किया गया। सबसे अधिक भीड़ छोटानागपुर फन कैसल पार्क में देखी गई, जहां सुबह से ही पर्यटक अपने परिवारों और दोस्तों के साथ मस्ती करने पहुंचे। रांची और आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग पार्क में आए और विभिन्न राइड्स जैसे ड्रैगन कॉस्टर, हाराकिरी, गो कार्ट, कैटरपिलर, स्काई ट्रेन, और रातू झील में बोटिंग का आनंद लिया। पर्यटकों ने पार्क में उपलब्ध लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्थानीय प्रशासन ने पार्क में विशेष तैयारियां की थीं।

अन्य स्थलों पर भी उत्साह:

रातू बड़ा तालाब के पास डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आए। साई मंदिर रातू और कमड़े मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के साथ पिकनिक का आनंद लेते दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नववर्ष को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। गांव-गांव में नदी-नालों और पहाड़-टोंगरी पर पिकनिक का आयोजन हुआ। कई जगह नागपुरी गीतों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद:

पुलिस प्रशासन ने चौक-चौराहों और पिकनिक स्थलों पर कड़ी नजर बनाए रखी। इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। लोगों को शराब पीकर उत्पात मचाने से रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई।

वॉट्सएप पर शुभकामनाओं का दौर:

रात 12 बजते ही वॉट्सऐप और मोबाइल पर शुभकामना संदेशों का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरे दिन जारी रहा।

खस्सी के दाम में उछाल:

नववर्ष के मौके पर खस्सी के मांस की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ रही। आम दिनों में 700 रुपये किलो बिकने वाला खस्सी इस दिन 800 रुपये प्रति किलो बिका। नववर्ष के पहले दिन रातू और आसपास के क्षेत्रों में जश्न का माहौल शांतिपूर्ण रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें