पंडरा में श्रीलेदर्स के नए शोरूम का उद्धाटन कल
रांची में रोस्पा टावर स्थित श्रीलेदर्स का नया शोरूम पंडरा में गुरबेज स्क्वायर में आठ मार्च को उद्घाटन होगा। पहले 2001 ग्राहकों को 999 रुपये की खरीदारी पर 400 रुपये का उपहार मिलेगा। शोरूम में लेटेस्ट...

रांची, संवाददाता। रोस्पा टावर स्थित श्रीलेदर्स का नया शोरूम पंडरा स्थित गुरबेज स्क्वायर में खुलेगा। आठ मार्च को उद्धाटन होगा। पहले 2001 ग्राहकों को उद्घाटन ऑफर का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत 999 रुपये की खरीदारी पर 400 रुपये का निश्चित उपहार मिलेगा। शोरूम में लेडिज, जेंट्स एवं किड्स के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी फुटवियर कलेक्शन मिलेंगे। शोरूम में चप्पल, सैंडल, लेदर शूज, कैजुअल शू, स्नीकर्स, लेदर बैग, ट्रॉली, लेदर पर्स, बेल्ट, वॉलेट आदि मिलेगा। मौके पर श्रीलदर्स रांची के डीलरशिप ऑनर तलविंदर सिंह, रवींद्र सिंह, कुलदीप सिंह, हरभजन सिंह, त्रिलोचन सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।