Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीNew Self-Financed Courses in Sports Psychology and Biotechnology at DSPMU

डीएसपीएमयू में खेल मनोविज्ञान और बायो टेक्नोलॉजी की होगी पढ़ाई

रांची में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में खेल मनोविज्ञान और बायो टेक्नोलॉजी जैसे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Nov 2024 01:26 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के तहत खेल मनोविज्ञान और और बायो टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। सोमवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में हुई एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। नई शिक्षा नीति के तहत योगिक साइंस के पाठ्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान की गई। कुलपति ने कहा कि पारंपरिक पाठ्यक्रमों के अलावा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी विद्यार्थियों के लिए प्रत्यक्ष तौर पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि इस पेशेवर युग में वे आजीविका पा सके। उन्होंने आगे कहा कि पिछले छह माह से प्रत्येक संकाय में पाठ्यक्रमों को चिह्नित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वपोषित पाठ्यक्रमों को शुरू किया जा सके। बैठक में तय किया गया कि कई ऐसे स्वपोषित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना प्रत्येक विभागों के माध्यम से प्रस्तावित किए जाऐंगे, जिन्हें शुरू किया जा सके। इसके अलावा परीक्षा संबंधी कार्यक्रम, रिसर्च जर्नल और अकादमिक मुद्दों पर भी विमर्श किया गया।

पार्ट टाइम पीएचडी पर नहीं हुआ विचार

बैठक में पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम के मुद्दे पर विचार नहीं किया गया। डीएसपीएमयू में कई शोधार्थियों ने पार्ट टाइम प्रोग्राम में नामांकन लिया है, पर विश्वविद्यालय के पीएचडी रेगुलेशन में पार्ट टाइम पीएचडी का प्रावधान नहीं है। जबकि, यूजीसी के दिशानिर्देशों के तहत पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम का प्रावधान है, जो लगभग सभी विश्वविद्यालयों में लागू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें