Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew School to Open in Tapkara by Bishop Westcott Group for Quality Education

शिक्षा के दीप से समाज में फैलता है उजाला : विधायक 

तपकरा में रांची के बिशप वेस्टकॉट ग्रुप का एक नया स्कूल खोला जाएगा। विधायक सुदीप गुड़िया और बिशप बीबी बास्के ने शिलान्यास किया। विधायक ने शिक्षा को समाज के लिए उजाले का स्रोत बताया। स्कूल सीबीएससी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के दीप से समाज में फैलता है उजाला : विधायक 

तोरपा, प्रतिनिधि।  प्रखंड के तपकरा में रांची के बिशप वेस्टकॉट ग्रुप का स्कूल खुलेगा। स्कूल के भवन निर्माण का शिलान्यास सोमवार को विधायक सुदीप गुड़िया व सीएनआई  चर्च के बिशप बीबी बास्के ने किया।  इस मौके पर  विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि शिक्षा ऐसा दीपक है, जिससे समाज में उजाला फैलता है। शिक्षा का दीप जलाने के लिए तपकारा जैसे ग्रामीण क्षेत्र को चुना गया है। इसके लिए बिशप स्वामी के साथ-साथ चर्च के तमाम पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का लाभ इस क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा।  बिशप बीबी बास्के ने कहा कि यहां स्कूल खुल जाने से इस क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। दक्षिण छोटानागपुर डाओसिस के सचिव जोलजेस कुजूर ने बताया कि यह स्कूल सीबीएससी पैटर्न पर चलेगा। संस्था द्वारा वर्तमान में रांची में विशॉप वेस्टकॉट सहित राज्य में कई विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह तपकारा में भी विद्यालय का संचालन किया जायेगा। सीएनआई चर्च तपकारा पेरिस की सचिव सीरिन गुड़िया ने बताया कि तपकारा में पूर्व संचालित लिटल फलावर स्कूल को इसी नये स्कूल में समाहित कर दिया जायेगा। मौके पर चर्च के प्रॉपर्टी मैनेजर सामुएल नाग, एस डेविड, अमृत प्रसाद, अनिल कुमार डहंगा, पेरिस के चेयरमैन पादरी मनु महेश हांसदा, पादरी सामुएल भुइयां, मुखिया रौशनी गुड़िया, सेनेम तोपनो, इमानुल गुड़िया, सुनील गुड़िया, अरमान तोपनो, जोलेन बारला, अनुज गुड़िया आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें