Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Medical College and Hospital to Open in Ranchi 50 MBBS Seats

ईएसआईसी की ओर से रांची को जल्द मिलेगा एक और मेडिकल कॉलेज

रांची में जल्द ही एक नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलने जा रहा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के परिसर, नामकुम में यह मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा, जहां 50 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। एमसीआई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 12 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

रांची। रांची के लोगों को जल्द ही एक और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुविधा मिलने लगेगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) परिसर, नामकुम में ईएसआईसी की ओर से मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी। यहां 50 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। स्वास्थ्य पदाधिकारियों का निरीक्षण हो चुका है। निरीक्षण रिपोर्ट एमसीआई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजने की तैयारी जाएगी। इसके बाद एमसीआई टीम निरीक्षण के लिए आएगी। एमसीआई से अप्रूवल मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलेगी। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि यह केंद्र द्वारा संचालित होगा, इसके लिए सिर्फ एनओसी राज्य सरकार को देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें