Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीNew Flights from Ranchi to Jaipur and Goa Starting Soon

रांची से जयपुर-गोवा के लिए 30 से उड़ान भरेंगे विमान

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जयपुर और गोवा के लिए नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। डीजीसीए ने इन उड़ानों को विंटर शेड्यूल में अनुमति दी है, जो संभवतः 30 अक्तूबर से शुरू होगा। सभी उड़ानें इंडिगो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 Oct 2024 09:27 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जल्द ही जयपुर और गोवा के लिए नयी उड़ान शुरू होगी। डीजीसीए ने इन विमानों को विंटर शेड्यूल में रांची से उड़ान की अनुमति दे दी है। संभवत: 30 अक्तूबर से आरंभ होने वाले विंटर शेड्यूल में इन विमानों का परिचालन आरंभ होगा। आनेवाले सप्ताह में विमान की आगमन और प्रस्थान की समय सारिणी और दिनों का विवरण उपलब्ध करायी जाएगी। पिछले साल के समर शेड्यूल में भी इन दोनों सेवाओं को शामिल किया गया था। सभी उड़ानें इंडिगो की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्य ने बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और अन्य प्रतिनिधियों की मांग पर इन विमानों को विंटर शेड्यूल में शामिल किया गया है। अभी मौखिक सूचना मिली है। टाइमटेबल नहीं आया है। इस शेड्यूल में बेंगलुरु के लिए एक अतिरिक्त विमान सेवा भी 30 अक्तूबर से आरंभ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें